गलगोटिया विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े पर छपी एक पुरानी खबर को आधार बना कर ‘भड़ास 4 मीडिया’ वेबसाइट को अमेरिका स्थित सर्वर कम्पनी ने अचानक बंद कर दिया है.
इस घटना की सूचना देते हुए ‘भड़ास 4 मीडिया’ वेबसाइट के संस्थापक संपादक यशवंत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पूरा विवरण लिखा है:
वो लोग फिलहाल जीत गए लगते हैं। भड़ास बन्द करा दिया है। गलगोटिया वालों! ये धन के बल पर हासिल की गई जीत फौरी है। हम ऐसे सर्वर देख रहे हैं जो यूरोप के डीएमसीए कानून के पचड़े से परे हों। हो सकता है इस संकट से उबरने में हमें कुछ दिन लग जाएं पर जब उबरेंगे तो धोएंगे जमकर, देख लेना।
ज्ञात हो कि गलगोटिया विश्वविद्यालय के मालिकान भड़ास पर छपी उनसे संबंधित एक पुरानी खबर को हटवाने के लिए वर्षों से एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं। सबसे पहले विदेश में बैठे अपने चेलों से हमारे सर्वर होस्ट करने वाली कंपनी को यूरोप के dmca कानून के तहत बार बार कापीराइट नोटिस दिलवाते रहे। हम लोग बार बार जवाब और प्रमाण भेजते रहे। सच्चाई भी यही है कि पूरी खबर मैंने खुद लिखी और इसके एक-एक तथ्य वेरीफाइड हैं। लेकिन ये गलगोटिया वालों ने एक अमेरिकी कम्पनी को भड़ास से कंटेंट रिमूव कराने का ठेका दिया।
उस कम्पनी ने एक वेबसाइट क्रिएट कर भड़ास के सम्बंधित कंटेंट को कॉपी किया और नोटिस भिजवा दिया भड़ास को कि भड़ास ने उनकी खबर कॉपी कर प्रकाशित किया है। हम लोगों ने लीगली सारे सबूत आदि भेजकर साबित किया कि ये खबर ओरिजनली हमारी है। पर करोड़ों रुपए ऊपर से नीचे तक खर्च कर चुके गलगोटिया ग्रुप के आर्थिक प्रलोभन में आकर अमेरिका स्थित सर्वर कम्पनी ने भड़ास4मीडिया वेबसाइट को अचानक बन्द कर दिया है। फिलहाल अपन की टीम non-dmca देशों के सर्वर पर भड़ास सेटअप करने की कोशिश कर रही है।
फर्जीवाड़े के आरोप में ध्रुव गलगोटिया और उनकी मां अरेस्ट हुई थीं। अरेस्ट की फोटो और इससे सम्बंधित खबर हटवाने के लिए गलगोटिया विवि का मालिक व उसकी मां करोड़ों रुपए विदेश में खर्च कर चुके हैं।
पोस्ट के अंत में यशवंत ने लिखा है कि ‘भड़ास के लिए मुश्किल वक़्त है। उम्मीद है जल्द ही कुछ हल निकलेगा।’