सेलिब्रिटी पत्रकार बरखा दत्त कांगेस के नेता और अपने पूर्व मीडिया संस्थान के मालिक कपिल सिब्बल व उनकी पत्नी पर मुकदमा करेंगी। पिछले कुछ दिनों के दौरान कपिल सिब्बल के टीवी चैनल तिरंगा टीवी की सलाहकार संपादक बरखा दत्त ने सिब्बल और उनकी पत्नी प्रमिला पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर सिब्बल दंपत्ति का पक्ष दि वायर ने छाप दिया है जिसके चलते बरखा उसके संपादक सिद्धार्थ वरदराजन से भी नाराज हो गई हैं।
बरखा दत्त ने तिरंगा चैनल के करीब 200 कर्मचारियों की तनख्वाह रोके जाने और उन्हें बिना उचित मुआवजा दिए नौकरी से निकालने का आरोप सिब्बल दंपत्ति पर लगाया था। बरखा दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा था:
https://twitter.com/BDUTT/status/1150662282059239425?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1150662282059239425&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.moneycontrol.com%2Fnews%2Ftrends%2Fcurrent-affairs-trends%2Fbarkha-dutt-alleges-kapil-sibal-wife-sacked-200-employees-at-tiranga-tv-calls-it-appalling-situation-4206471.html
बरखा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि इस टीवी चैनल से जुड़े कई लोगों ने यहां आने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, लेकिन चैनल बंद होने को लेकर पति-पत्नी ने स्टाफ से बात तक नहीं की, जबकि सभी लाइव प्राग्रामिंग को 48 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया।
https://twitter.com/BDUTT/status/1150662969535025152?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1150662969535025152&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fbarkha-dutt-called-kapil-sibal-as-mallya-for-not-paying-salaries-to-tiranga-tv-employees
इन आरोपों पर सिब्बल दंपत्ति ने अपना पक्ष दि वायर वेबसाइट पर रखा और कहा कि बरखा झूठ बोल रही हैं, जून तक का सारा भुगतान किया जा चुका है। इस खबर के मुताबिक यह चैनल शुरू से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा था और सिब्बल दंपत्ति ने इसे पिछले साल सितंबर में ही बंद करने का फैसला ले लिया था।
बरखा इस फैसले के खिलाफ थीं और उन्हीं के कहने पर काम चालू रखा गया लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। दि वायर ने प्रमिला सिब्बल के हवाले से लिखा है कि बरखा को अनुशासनात्मक आधारों पर निकाला गया और वैसे भी सितंबर 2019 में उनका अनुबंध समाप्त हो रहा था।
वायर पर सिब्बल का पक्ष आने से बरखा दत्त और तिरंगा टीवी के कुछ पत्रकार उसके संपादक सिद्धार्थ वरदराजन से नाराज़ हैं।
https://twitter.com/BDUTT/status/1151160871705382914
बरखा ने आरोप लगाया था कि स्टाफ के अधिकारों के लिए खड़े होने के चलते उन्हें मानहानि की धमकी दी गई और वे ईमेल डिलीट करने के लिए कहा गया जहां उन्होंने सिब्बल और विजय माल्या के बीच तुलना की थी। अब बरखा इस मामले को अदालत तक ले जाने की बात कह रही हैं। ताज़ा ट्वीट में उन्होंने लिखा है:
https://twitter.com/BDUTT/status/1151368749930254336
कर्मचारियों से गाली-गलौज संबंधी बरखा की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर जवाब दिया था और बरखा से इस बारे में विस्तृत जानकारी ईमेल करने को कहा था।
Could you pl send me details on my email Chairperson-ncw@nic.in
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 15, 2019
इस बीच बरखा ने यह भी सूचना साझा की थी कि कपिल सिब्बल ने बाउंसर भेज कर अपनी बकाया सैलरी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बैठे पत्रकारों और स्टाफ को डराया-धमकाया है। चैनल में काम करने वाली पत्रकार अंतरा मुद्गल ने चैनल के कार्यालय में बैठे दो बाउंसरों की तस्वीरें ट्वीट की थीं।
After not addressing the staffers in regards to their severance pay, @KapilSibal has sent bouncers to intimidate the employees who are quietly sitting in the office on a peaceful protest! Creating fear, intimidating journalists..what next? @BDUTT pic.twitter.com/ifbDpFCQfK
— Antra Mudgal (@mudgalntra) July 15, 2019
24 hours on, our protest still continues. Mrs Sibal asked for time till 12 PM. But, none has spoken to us since then. Is it another attempt to make our voice feeble? @KapilSibal, please answer. @BDUTT pic.twitter.com/x98s5tbY6l
— Swati Garg (@ISwatiGarg) July 16, 2019
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लॉन्च किया गया यह चैनल पूरी तरह से प्रमिला सिब्बल द्वारा फंड किया जा रहा था। सिब्बल ने इसमें काफी धन लगाया था और सूत्रों के मुताबिक चैनल को लंबे समय तक चलाने के लिए विभिन्न स्रोतों से 300 करोड़ रुपये जमा करने की बात हुई थी।
फिलहाल स्थिति यह है कि चैनल बंद हो चुका है और बरखा दत्त मुकदमे की धमकी देकर नए प्रोजेक्ट में लग चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट की सूचना उन्होंने आज ही ट्विटर पर दी है।
वी द विमेन नाम का यह प्रोजेक्ट फेसबुक से प्रायोजित है आर बरखा इसके तहत भोपाल में एक कार्यक्रम करने जा रही हैं। यह प्रोजेक्ट बरखा की अपनी कंपनी बरखा दत्त मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत चलता है।
Work begins in new @WeTheWomenAsia @themojo_in office. The riot of colours just as i prefer it. Onwards, upwards and ready for the next mountain to conquer. pic.twitter.com/Is4BWRhtUC
— barkha dutt (@BDUTT) July 17, 2019