बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 627 लोगों में अपनी जान गंवाई है। अब देश में 21,05,611 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। दैनिक संक्रमण दर 15.88% पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
खुल सकते हैं स्कूल..
देश में 13 साल से 17 साल उम्र के बच्चों की वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है। खबरों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्कूल खोलने को लेकर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप से सुझाव मांगा है। एक्सपर्ट ग्रुप स्कूल खोलने को लेकर मॉडल सुझाएंगे।