कम होने लगा खतरा: बीते 24 घंटे में सामने आए 83, 876 संक्रमित मरीज़, तेज़ी से घट रहे सक्रिय मामले

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश में कोरोना अब शांत होता नज़र आ रहा है। नए मामलों में गिरावट की खबर राहत भरी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 7 फरवरी यानी सोमवार के आंकड़े के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। साथ ही सक्रिय मामले भी तेज़ी से घट रहे हैं।

वहीं, बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि रविवार को सोमवार की तुलना में 865 संक्रमितों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले ही बचे हैं।

  • स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या– 1,99,054
  • रोजाना संक्रमण दर– 7.25 फीसदी

देश के 5 टॉप संक्रमित राज्य..

  • केरल में सबसे अधिक 26,729 मामले सामने आए हैं।
  • महाराष्ट्र में 9,666 मरीज़ सामने आए हैं।
  • कर्नाटक में 8,425 मरीज़ सामने आए हैं।
  • तमिलनाडु में 6,120 मरीज़ सामने आए हैं।
  • मध्यप्रदेश में 5,171 मामले सामने आए हैं।

आपको बता दें कि देश के कुल संक्रमित मरीजों में 66.9 % इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। जबकि केरल में अकेले 31.87 % मामले मिले हैं। वहीं, अब स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 96.19 फीसदी हो गई है।


Related