उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां जोरो पर हैं। सभी पार्टियां रस्साकसी में लगी हुई हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमों मायावती की खामोशी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हैरानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘मैं मायावती के चुनाव अभियान शुरू न करने पर बेहद हैरान हूं। ‘
बीजेपी का हो सकता है दबाव…
प्रियंका ने कहा, ‘छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है। हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है। हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने चुप्पी साध रखी है। यह मेरी समझ के बाहर है। ‘यह भी संभव है कि भाजपा सरकार मायावती पर दबाव बना रही हो। ‘
वहीं बीजेपी और सपा पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसी राजनीति से फायदा हो रहा है।