राफ़ेल घोटाले पर न्यायिक जाँच शुरू होने से भारत में भी सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर एक बार फिर आक्रामक है। पिछले चुनाव में राहुल गाँधी ने इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उछाला था, लेकिन पुलवामा हमले के धुंध में बीजेपी दोबारा सत्ता पाने में क़ामयाब हो गयी थी। बाद में भारत में जाँच होने की सारी संभावनाओं को भी गोल कर दिया गया, पर फ्रांस में शुरू हुई जाँच ने राफेल के जिन्न को बोतल से फिर बाहर कर दिया है। ये बात बार-बार उठ रही है कि क्या राहुल गाँधी राफ़ेल के मुद्दे पर सही साबित हो रहे है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भगवान बुद्ध के हवाले से ट्वीट किया है कि सूरज, चाँद और सत्य बहुत दिनों तक छिप नहीं सकते।
Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.
– Lord Buddha #RafaleScam
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2021
इससे पहले कल राहुल गाँधी ने भी ट्वीट करके इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर तगड़ा तंज़ किया था-
चोर की दाढ़ी…#RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2021
उधर, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी के साथ राफ़ेल मुद्दे की जाँच का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाने वाले, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा न भी एक बार फिर मोदी सरकार के न खाऊँगा, न खाने दूँगा को लेकर तंज़ किया है–
We are tried our level best to get the Supreme Court to order a CBI enquiry into the Rafael deal but failed. Now the French are enquiring into it, yet we are a transparent country. Na khaunga na Khane dunga.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) July 3, 2021
इस पूरे मामले को समझे के लिए नीचे की हेडलाइन पर क्लिक करें–
राफ़ेल डील में अगले-पिछले राष्ट्रपति संदिग्ध! फ्रांस में शुरू हुई सौदे में भ्रष्टाचार की न्यायिक जाँच!