टीवी9 के रिपोर्टर को दिल्ली सरकार के अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर दिल्ली पत्रकार संघ ने निंदा बयान जारी किया है और दोषी अधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. पढ़िए पूरा बयान:
टीवी 9 के रिपोर्टर मानव को दिल्ली सरकार के सूचना विभाग के निदेशक द्वारा थप्पड़ मारने की घटना की दिल्ली पत्रकार संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है. दिल्ली के उपराज्यपाल, प्रमुख सचिव और चुनाव आयोग से अपील है कि दोषी अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए.
प्रिय @ArvindKejriwal , @ManavLive एक नवोदित , कर्मठ , ईमानदार पत्रकार है।दिल्ली सरकार का अफ़सर मारपीट क्यों कर रहा है ? ये समझ से एकदम परे है।कृप्या तुरंत संज्ञान लिया जाए। @msisodia @SanjayAzadSln https://t.co/hrwtj0TPpV
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 17, 2020
यदि दोषी अधिकारी के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही नहीं की गयी तो दिल्ली के पत्रकार सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं. दिल्ली महानगर में एक सरकारी अधिकारी द्वारा एक पत्रकार के साथ इस प्रकार की बदसलूकी अक्षम्य है. सम्बंधित अधिकारी अविलम्ब कार्रवाई करें.
मनोहर सिंह, अध्यक्ष
अमलेश राजू, महासचिव
दिल्ली पत्रकार संघ