IIMC में ‘गोदी मीडिया’ के खिलाफ प्रदर्शन !

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी) में गोदी मीडिया के खिलाफ न्यू मीडिया यानि वैकल्पिक मीडिया के लोगों ने नारे लगाया और प्रदर्शन किया. इन लोगों ने ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी, रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी, दीपक चौरसिया आदि के खिलाफ हल्ला बोल के नारे लगाये. इन सभी मीडियाकर्मियों ने इतवार को जेएनयू में नकाबपोश गुंडों के हमले पर रिपोर्टिंग को लेकर तमाम कार्पोरेट मीडिया घरानों, उनके पत्रकार और एंकरों की आलोचना की.


इन युवा पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि देश भर में छात्रों को सबसे ज्यादा नुकसान सुधीर चौधरी, रोहित सरदाना जैसे पत्रकारों ने पहुंचाया है, ये लोग सत्ता की दलाली करते हैं, गलत सूचनाएं और फेक न्यूज़ फैलाकर समाज में हिंसा फैलाते हैं.

इन्ही पत्रकारों ने लोगों को मोब लिंचिंग के लिए तैयार किया है , उकसाया है. इसलिए हम आज इन पत्रकारों के खिलाफ इकठ्ठा हुए हैं. हमें दलाली की रोटी नहीं खानी है.

यहां सुनिए, इन युवा पत्रकारों ने कार्पोरेट मीडिया के एंकरों के बारे में क्या कहा है:

https://www.facebook.com/boltahindustan/videos/547594945836407/

इन सभी युवा पत्रकारों ने अलग-अलग पोस्टर और बैनर लेकर विरोध में भाग लिया.