CAA-NRC प्रदर्शन: पत्रकारों पर हमलों की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल सिटीजन पंजी (एनआरसी) के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा पत्रकारों पर हमले और गिरफ्तारी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक वक्तव्य जारी किया है. गिल्ड ने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए पुलिस वालों को याद दिलाया है कि अलग-अलग जगह पर मौजूद पत्रकार अपने-अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. 

गिल्ड ने कहा कि पत्रकारों पर शारीरिक हमले और बल प्रयोग लोकतंत्र और मीडिया की आज़ादी पर हमला है. गिल्ड ने गृह मंत्रालय से कहा है कि अलग-अलग जगह पर मौजूद पत्रकार जो इनदिनों चल रहे प्रदर्शनों की खबर कवर कर रहे हैं उन्हें प्रयाप्त सुरक्षा प्रदान की जाये न कि उनको टारगेट कर उन पर हमलों को रोका जा सके.

CAA विरोध प्रदर्शन कवर करते समय 14 पत्रकारों पर पुलिस और समूह ने हमले किये

गौरतलब है कि बीते 21 दिनों में देश भर में 14 से अधिक पत्रकार पुलिस और समूह विशेष द्वारा टारगेट कर हमले किये गये हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम और मेंगलुरु शामिल हैं.