जेएनयू के छात्र उमर खालिद के ऊपर कथित जानलेवा हमला करने की जिम्मेदारी दो युवकों ने एक वीडियो में ली है। इनमें एक है दरवेश शाहपुर और दूसरा है नवीन दलाल। इन युवकों ने 15 अगस्त को एक वीडियो जारी कर के हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि 17 अगस्त को दिन में 12 बजे वे शहीद करतार सिंह सराभा के गांव में उनके घर पर आत्मसमर्पण करेंगे।
यह वीडियो नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर के फेसबुक खाते से जारी किया गया है। फेसबुक खाते पर जो जानकारी दर्ज है उसके मुताबिक दलाल हरियाणा में गऊ रक्षक सेना का संस्थापक अध्यक्ष है जबकि दरवेश गौर रक्षक दल, जींद से जुड़ा है।
दरवेश के प्रोफाइल फोटो में दी हुई तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हमलावर से हूबहू मिलती है।
दलाल के प्रोफाइल पर उसका मोबाइल नंबर 9728796417 दर्ज है।
दलाल और शाहपुर का वीडियो वॉट्सएप पर पिछले बारह घंटे में वायरल हो चुका है।
हमने यह वीडियो पहले पोस्ट किया था लेकिन कुछ पाठकों की प्रतिक्रियाओं के चलते इसे हटा रहे हैं। आप चाहें तो इन युवकों की फेसबुक वॉल पर जाकर इसे देख सकते हैं। दरअसल ऐसे वीडियो इसीलिए बनाए जाते हैं ताकि उनका मुफ्त में प्रचार हो और समाज में नफरत की खाई और चौड़ी हो।
अभी तक इन दोनों युवकों को लेकर दिल्ली पुलिस की किसी जांच के बारे में सूचना नहीं मिल सकी है। अखबारों के मुताबिक दिल्ली पुलिस किसी ऐसे फोन नंबर को ट्रैक कर रही है जिससे जिग्नेश मेवानी, शहला राशिद और खालिद को धमकियां मिलती थीं और फोन करने वाला खुद को रवि पुजारी गैंग का आदमी बताता था।
Firing on JNU student #UmarKhalid: A CCTV grab of the suspect, caught yesterday on the CCTV camera installed at Vitthalbhai Patel Road. #Delhi pic.twitter.com/q2fvIqIEvw
— ANI (@ANI) August 14, 2018
दलाल और शाहपुर द्वारा खालिद पर हमले की जिम्मेदारी लेने और खुलेआम सरेंडर करने के प्रस्ताव के बावजूद अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है कि पुलिस इन्हें ट्रैक कर रही हो।