“कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना एक सपना”- ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
पश्चिम बंगाल Published On :


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार अपनी पार्टी टीएमसी के विस्तार की कोशिश कर रही है। बुधवार को उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान टीएमसी प्रमुख ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। वहीं, अब ममता बनर्जी ने बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पहली बार कांग्रेस ने ममता की विस्तारवाद की नीति पर खुलकर हमला बोला है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ” भयतीय राजनीति की सच्चाई और वास्तविकता सभी जानते हैं। यह सोचना कि कोई कांग्रेस के बिना भाजपा को हरा सकता है, केवल एक सपने की तरह है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता।”

क्या कहा था पश्चिम बंगाल की सीएम ने…

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने मुंबई में कहा, “अगर सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आ जाते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी को हराना आसान होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी? बनर्जी ने कहा था कि ” वह एक छोटी कार्यकर्ता हैं और इसी तरह आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि आधा वक्त विदेश में रहेंगे तो राजनीति कैसे होगी? राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है। आज देश में फासीवाद का माहौल है। इसके खिलाफ एक मजबूत विकल्प देने की जरूरत है। इसे कोई अकेला नहीं कर सकता।” इस बयान पर ही पलटवार करते हुए वेणुगोपाल ने कहा है कांग्रेस के बिना कोई भाजपा को हरा सकता है यह एक सपना है।

राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा..

वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने ट्वीट के ज़रिए भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला किया है, बुधवार को राहुल ने रेलवे में नौकरी चाहने वालों को अपना समर्थन दिया और उनके साथ हो रहे अन्याय को रोकने का आह्वान करते हुए लिखा, ” पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले-सा रेलवे ही नहीं होगा। जनता से अन्याय बंद करो।”


Related