ABP News पर प्रसारित मोदी की भरूच रैली में खाली कुर्सियों का वायरल वीडियो

रविवार को गुजरात में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में जनसभाएं करने निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां थीं। भरूच की रैली का डेढ़ मिनट का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एबीपी न्‍यूज़ के पत्रकार जैनेंद्र कुमार का यह पीस टु कैमरा इसलिए भी असरदार है क्‍योंकि कैमरामैन ने 360 डिग्री पर कैमरे को घुमाकर मोदी की जनसभा में खाली कुर्सियों का सैलाब दिखा दिया है।

आप भी देखें यह वीडियो:

 

Narendra Modi rally in Bharuch, Gujarat

First Published on:
Exit mobile version