अगला नवदलित सम्‍मेलन 17 नवंबर को हरिद्वार में, देखें बनारस में डॉ. पंकज का अहम भाषण

देश भर में प्रस्‍तावित नवदलित सम्‍मेलनों की श्रृंखला में अगला सम्‍मेलन आगामी 17 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। सम्‍मेलन के आयोजकों में मानवाधिकार जन निगरानी समिति (पीवीसीएचआर), वाराणसी के साथ मीडियाविजिल ट्रस्‍ट, लंदन का फ्रंटपेज प्रकाशन, आशा, युनाइटेड अगेंस्‍ट हेट, सात्विका, गांव के लोग, युनाइटेड सिटिज़न फ़ोरम, संग्राम, जीवन ज्‍योति समिति और अशोक मिशन एजुकेशनल सोसायटी शामिल हैं।

पीवीसीएचआर के संस्‍थापक और सीईओ डॉ. लेनिन रघुवंशी ने बताया कि हरिद्वार सम्‍मेलन के बाद अगला नवदलित सम्‍मेलन दक्षिण भारत में आयोजित किया जाएगा।

पहला सम्‍मेलन बनारस के मूलगादी कबीर मठ में बीते 9 अगस्‍त, 2018 को आयोजित किया गया था। बनारस में आयोजित सम्‍मेलन में वरिष्‍ठ पत्रकार उर्मिलेश, जिग्‍नेश मेवाणी, प्रो. रतन लाल और मीडियाविजिल के संस्‍थापक संपादक डॉ. पंकज श्रीवास्‍तव ने वक्‍ता के तौर पर शिरकत की थ्‍यी।

डॉ. पंकज श्रीवास्‍तव का वक्‍तव्‍य बनारस में काफी सराहा गया था। वे हरिद्वार के सम्‍मेलन में भी बोलेंगे। देखें बनारस के नवदलित सम्‍मेलन में उनके दिए भाषण का वीडियो, जिसे हाल ही में जारी किया गया है।

Senior Journalist Mr. PANKAJ Srivastava on Neo Dalit

First Published on:
Exit mobile version