योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से आखिर बुनियादी रूप से क्या बदलने जा रहा है जो तीन साल पहले केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सत्ता आने पर नहीं हुआ. चूंकि राष्ट्रीय सरकार आरएसएस की ही सरकार है और योगी को भी उसी की पसंद माना जा रहा है, तो ऐसे में योगी के यूपी की सत्ता में आने को कैसे देखा जाए और दूसरे दलों की भविष्य की राजनीति इससे कैसे परिभाषित हो.
इसी सवाल के इर्द-गिर्द नेशनल दस्तक ने पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव से लम्बी बातचीत की है. बातचीत का विडियो नेशनल दस्तक से साभार हम मीडिया विजिल के पाठकों के लिए यहाँ डाल रहे हैं.