कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसंबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझान से साफ़ हो गया है कि राज्य में येदियुरप्पा की नेतृत्व बीजेपी की सरकार को कोई खतरा नहीं है. अभी तक मिले रुझानों के अनुसार बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है. और अब तक 10 सीटें जीत चुकी है.
An elated CM @BSYBJP on Monday hailed the bypolls results and said the disqualified legislators who win will be made ministers in his Cabinet. #KarnatakaBypolls | #DHPoliticalTheatre | https://t.co/tqlEkguUIS
— Deccan Herald (@DeccanHerald) December 9, 2019
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं, 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद सीटें 207 रह गईं थीं. सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की योग्यता को सही ठहराते हुए चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा अयोग्य ठहराए गये विधयाकों के जीतने पर उन्हें मंत्री पद दिया जायेगा.
Bengaluru: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa celebrates with his son BY Vijayendra as BJP leads on 12 out of 15 seats in #KarnatakaAssemblyBypolls. pic.twitter.com/0uualeU8Yg
— ANI (@ANI) December 9, 2019
भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 15 बागी विधायकों में से 13 को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. होसकोटे सीट पर शरथ बचेगौड़ा भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़े. यहां भाजपा ने कांग्रेस से आए पूर्व विधायक एमटीबी नागराज को टिकट दिया. मैसूरु की हुंसुर सीट पर जेडीएस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एएच विश्वनाथ को उतारा है. यह सीट जेडीएस का गढ़ रही है.
Siddaramaiah, Congress: As a leader of legislative party, I need to respect democracy. I have resigned as Congress Legislative Party leader. I have submitted my resignation to Sonia Gandhi Ji. #KarnatakaBypolls pic.twitter.com/ZkeVu7lBHG
— ANI (@ANI) December 9, 2019
कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया था. तब के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा स्वीकार न करते हुए सभी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था, इसलिए 15 सीटों पर उपचुनाव हुए. दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी नगर पर कर्नाटक हाईकोर्ट में मामला लंबित है, इसलिए यहां चुनाव बाद में होंगे.
5 दिसंबर को उपचुनाव की 15 सीटों पर 165 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा .