झारखंड के लोहरदगा में नागरिकता संशाेधन कानून के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों की ओर से निकाली गयी एक रैली के बाद भारी हिंसा, आगजनी, बमबाजी और मारपीट की खबर है। दुकानें फूंक दी गयी हैं। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। यूएनआइ के मुताबिक पूरा शहर इस रैली के बाद सीएए समर्थक और सीएए विरोधी ताकतों के बीच जंग का मैदान बन गया। फिलहाल निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
Lohardaga Deputy Commissioner Akanksha Ranjan: Section 144 imposed in Lohardaga after a pro-Citizenship Amendment Act protest turned untoward. #Jharkhand
— ANI (@ANI) January 23, 2020
लोहरदगा से जो तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं, वे चिंताजनक हैं। इससे पहले गिरिडीह में सीएए के मसले पर तनाव देखा जा चुका है। भगवा झंडों के साथ निकाली गयी रैली पर पत्थर गिरते साफ़ दिखायी दे रहे हैं। आयोजक विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर के हमलावरों को “इस्लामिक जेहादी” बताया है।
झारखंड के लोहरदगा में #CAA2019 के समर्थन में निकली रैली पर आज इस्लामिक जिहादियों द्वारा ईंट पत्थर व राइफलों से हमले, पैट्रोल बम्ब भी फैंके। अनेक हिंदुओ के घरों व वाहनों के साथ महिलाओं को बनाया निशाना, पुलिस मूक दर्शक।
कांग्रेस समर्थित सोरेन सरकार बनते ही हिंदुओं पर हमले?— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) January 23, 2020