महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आ रहे है। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी(आईजीआईबी) का कहना है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण करने वाले प्रत्येक पांच यात्रियों में से एक मामला ओमिक्रॉन का मिल रहा है। ऐसे में राजधानी हॉटस्पॉट बनने की ओर जा रही है। गंभीर होती परिस्थितियों के बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। दिल्ली के सीएम ने दिल्ली वासियों को परेशानियों से राहत देके वाली अपील की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल न भागें, संक्रमितों के घरों पर दवा पहुंचाई जाएगी। साथ ही कहा कि घर पर ही इलाज कराने की तैयारी है, होम आइसोलेशन सिस्टम मजबूत होंगे।
एक लाख केस आने पर भी हम तैयार..
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रोजाना एक लाख केस आने पर भी हम तैयार हैं। दो महीनों के लिए दवाओं का स्टॉक होगा। रोजाना तीन लाख टेस्ट किए जाएंगे। आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में सात नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमिक्रॉन के मामले 64 तक पहुंच गए हैं। इसमें से 23 लोग पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बाद ही सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इसे लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में होम आइसोलेशन के सिस्टम को और दुरुस्त करने की चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पिछली बार की तरह इस बार हम ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 15 ट्रकों की व्यवस्था की गई है।