छत्तीसगढ़ में ‘हिंदू राष्ट्र’ की शपथ लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस वीडियो में सभी लोग शपथ लेते हुए कह रहे हैं कि हम सभी कट्टर हिंदुओं के रूप में, छत्तीसगढ़ के कोरबा के बकीमोंगरा के निवासी अग्नि का साक्षी मानकर शपथ लेते हैं और संकल्प लेते हैं कि हम भारत को एक कट्टर हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे।
Another hate video surfaces from Chattisgarh. This time from Korba where bigots of Hindu Surksha Sena took oath to make India a Hindu Rashtra and boycott Muslims.@bhupeshbaghel Ji sakht karyawahi ki ummid hai. Ye nafrat to aapko chunav me bhi nuksan pahuchayegi.@CG_Police pic.twitter.com/BMqh747qnF
— Anas Tanwir (बुकरात वकील) (@Vakeel_Sb) January 21, 2022
वीडियो में, प्रमोद अग्रवाल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के साथ कई व्यक्ति को भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का संकल्प लेते देखा गया। मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 153ए के तहत धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
“हिंदुत्व को सशक्त बनाएंगे”
वीडियो में कहते हुए देखा गया कि एक साथ रहकर हम अपने हिंदू भाइयों की आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक हर मोर्चे पर मदद करेंगे। अपने प्रतिष्ठानों, व्यवसायों और घरों में हम केवल हिंदू भाइयों को ही रोजगार देंगे। इस तरह, हम अपने हिंदुत्व को सशक्त बनाएंगे।