लखनऊ, 30 अगस्त 2018: सामाजिक संगठनों ने संविधान, लोकतंत्र, न्याय, समानता, बन्धुत्व के लिए गुरुवार को यूपी यात्रा का आगाज किया। यह यात्रा आज सुल्तानपुर और लम्भुआ पहुंवी है। जगराम धर्मशाला सुलतानपुर में युवाओं और अधिवक्ताओं के साथ बातचीत हुई और नरेंद्र दाभोलकर के शहादत दिवस पर उनको श्रद्धांजली दी गई तो लम्भुआ क़स्बे में व्यपारियों और नवजवानों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया व नुक्कड़ सभा हुई।
यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय पर बदस्तूर हमला जारी है। ऐसे में यह यात्रा गांव-कस्बों के आंदोलनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश है।
यह अभियान यूपी में चार चरणों में होगा। पहले चरण की शुरुआत में यात्रा लखनऊ से प्रारम्भ होकर सुल्तानपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, भदोही, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए बुधवार, 5 सितंबर को लखनऊ में समाप्त होगी। गांव-कस्बों से होते हुए कोई दो हजार किलोमीटर का रास्ता तय किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में अरुंधती धुरु, मुहम्मद शुऐब, अजय सिंह, शिवमूर्ति, नदीम हसनैन, राकेश, अहमद अब्बास, ओपी सिन्हा ने सामाजिक राजनीतिक संगठनों और खास तौर पर युवाओं की इस पहल का स्वागत करते हुए गांव-कस्बों तक पहुंचकर सामाजिक न्याय, संविधान जैसे सवालों पर बात करना आज के वक्त की जरुरत है।
यात्रा के पहले चरण में बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बीबीएयू के छात्रों-नौजवानों के सवाल पर भी बात होगी। पूर्वांचल में लगातार किसानों के सामने कृषि संकट के साथ भूमि अधिग्रहण का संकट भी बना रहता है तो वहीं भदोही, वाराणसी, मऊ में बुनकरों के सवाल अहम होंगे। संयोजकों ने बताया कि यात्रा में सबसे ज्यादा युवाओं के साथ संवाद के कार्यक्रम होंगे। इसका मकसद उनके जेहन में उपजते हुए सवालों को समझने का प्रयास भी होगा कि छात्र-नौजवान रोजगार जैसे गंभीर मुद्दे पर क्या राय रखता है। उन्होंने बताया कि आज मुहम्मद शुऐब, सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, रविश आलम, शाहरुख, मेहदी हसन ऐनी, वीरेंद्र गुप्ता,आशीष कुमार, दीपक, ज्योती राय, परवेज आदि साथी लखनऊ से यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शकील सिद्दीकी, प्रो जमाल नुशरत, ममता सिंह, रफत फातिमा, नाहिद अकील, विवेक सिंह, शरद पटेल, हसीन, गौरव, खान बाबा, जिया, फुरकान, आलिमा, ओबैद नासिर, एम खान, वीरेंद्र त्रिपाठी, अजय शर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
द्वारा- गुफरान सिद्दीकी, राजीव यादव
यात्रा संयोजक