नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2018 में बेरोजगारी के कारण खुदकुशी करने के आंकड़ों ने किसान आत्महत्याओं को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगारी की वजह से साल 2018 में औसतन 35 लोगों ने रोजाना खुदकुशी की हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में 12 हजार 936 लोगों ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी की थी. ये अकड़े बताते है कि 2018 में देश में खुदकुशी के मामलों में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं. 2018 में आत्महत्या के 1 लाख 34 हजार 516 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2017 में 1 लाख 29 हजार 887 लोगों ने खुदकुशी की थी.
In a shocking revelation, one #unemployed person committed #suicide every hour during 2018 when a total of 1,34,516 suicides, including 92,114 male and 42,391 female, were reported in the country, #NCRB's "Suicide in India 2018" says.
Photo: IANS (Representational image) pic.twitter.com/dF0z7ofLwy
— IANS (@ians_india) January 10, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी के चलते महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने आत्महत्या की है. आंकड़ों को देखें तो 82 फीसदी पुरुषों ने बेरोजगारी से तंग आकर जान दे दी. बेरोजगारी के कारण खुदकुशी के मामले में पहले नंबर पर केरल है. केरल में 1585 लोगों ने सुसाइड किया है. इसके बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु (1579), महाराष्ट्र (1260), कर्नाटक (1094) और उत्तर प्रदेश (902) में दर्ज किए गए हैं.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में 5763 किसानों और 4586 खेतिहर मजदूरों ने खुदकुशी की है. अगर 2018 की बात करें तो किसानों की खुदकुशी में 5457 किसान पुरुष थे, जबकि 306 महिलाएं थी. खेतिहर मजदूरों की बात करें तो खुदकुशी करने वालों में 4071 पुरुष थे, जबकि महिलाओं की संख्या 515 थी.
किसानों की खुदकुशी के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. कुल खुदकुशी के 34.7 फीसदी मामले महाराष्ट्र में, 23.2 फीसदी कर्नाटक में, 8.8 फीसदी तेलंगाना में, 6.4 फीसदी आंध्र प्रदेश में और 6.3 फीसदी मध्य प्रदेश में दर्ज किए गये.
10,349 farmers in India committed suicide in 2018, according to the National Crime Records Bureau (NCRB)
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2020
आंकड़े कहते हैं कि पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, मेघालय, गोवा, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में साल 2018 के दौरान किसी किसान, खेतिहर मजदूर ने आत्महत्या नहीं की है.
#Telangana recorded 3rd highest #FarmerSuicides in 2018, when state government launched its flagship Rythu Bandhu scheme. Suicides higher than in 2016 & 2017.
908 persons engaged in farming committed suicide; including 900 farmers, 8 agricultural labourershttps://t.co/hFJTfWfab3— TNIE Telangana (@XpressHyderabad) January 10, 2020
सेंटर फॉर मोनिटरिंग इकोनोमी यानी अर्थव्यवस्था पर नज़र रखने वाली एक संस्था के अनुसार दिसंबर में भारत की बेरोजगारी दर में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
देश में बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान नहीं। लेकिन केवल पाकिस्तान, एनआरसी, सीएए पर बात कर ध्यान भटका रही है। यही कारण है भाजपा 2019 में हुए 5 राज्यों में चुनाव हार गई। भारतीय जुमलों को नकार रहे हैं।#CongressWaliDilli
कांग्रेस के 15 साल,
विकास हुए बेमिसालhttps://t.co/8JvoExOJ2U— Delhi Congress Election Campaign Committee (@OfficialDCECC) January 4, 2020