
जनवरी 31 को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों के राजघाट तक की रैली में घुसकर भारतीय जनता युवा मोर्चा का रामभक्त गोपाल द्वारा पुलिस की मौजूदगी गोली चला कर जहां एक छात्र को घायल कर दिया वहीं इसी दिल्ली में सीएए-एनआरसी विरोधी टोपी पहनने पर कुछ लोगों ने पिट पिटकर घायल कर दिया.
— United Against Hate (@UAH_India) January 31, 2020
मानवाधिकार रक्षा समूह यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के एक सदस्य पर कुछ लोगों ने इसलिए हमला बोल दिया क्योंकि उसने एंटी सीएए वाली टोपी पहन रखी थी. घटना पूर्वी दिल्ली के रानी गार्डन इलाके में हुई. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार हुआ.
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं द्वारा नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए जहर उगला गया है. मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोली मारो सालों को का नारा लगवाया था. उसी तरह बीजेपी संसद प्रवेश वर्मा ने भी आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था. जिसके बाद से इस तरह के हमलों में तेजी आई है.