जलील राठौर / श्रीनगर
नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं को शहर के हब्बाकादाल क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। एक और कार्यकर्ता को गोली लगी थी। वह ज़ख्मी है।
मीडियाविजिल की सूचना के मुताबिक हब्बाकादाल के करफ़ाली मोहल्ले में नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थानीय विधायक शमीमा फिरदौस के करीबी कार्यकर्ताओं पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में एनसी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए अअस्पताल ले जाया गया।
सूचना के मुताबिक दो कार्यकर्ता मुश्ताक अहमद वानी और नज़ीर अहमद की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।
#UPDATE Two people have been killed, they had some political background, we are ascertaining more details: SSP Srinagar Imtiaz Ismail Parray pic.twitter.com/tJ3XKm1jEE
— ANI (@ANI) October 5, 2018
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ज़ख्मी कार्यकर्ता का नाम शकील अहमद गनाई है। वह एनसी का हलका प्रेसिडेंट है।
गौरतलब है कि तीन दिन बाद जम्मू और कश्मीर में नगर निकाय के चुनावों के लिए पहला मतदान होना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मतदान का बहिष्कार किया है। उसका कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 35ए के अंतर्गत राज्य को मिला विशेष दरजा खतरे में है।
सुप्रीम कोर्ट में 35ए को चुनौती दी गई थी। मामला लंबित है।