कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से राज्य में बच्चों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेने के विरोध में दो बाल अधिकार विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
Illegal Detention Of Children Kashmir: Two Child Right Experts Move SC, Seeks Urgent Intervention Of Courthttps://t.co/PJtIBiWsXt
— Live Law (@LiveLawIndia) September 14, 2019
चर्चित बाल अधिकार विशेषज्ञ ईनाक्षी गांगुली और राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (NCPCR) की पहली अध्यक्ष प्रोफेसर शांता सिन्हा ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.
याचिका में बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन का जिक्र है. इनमें जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार के हनन की मीडिया की रिपोर्ट शामिल हैं.
याचिका में बच्चों को सुरक्षा बलों द्वारा अवैध तरीके से उठा ले जाने और हिरासत में उनकी पिटाई करने व् यातना देने का जिक्र किया गया है. इनमें गंभीर रूप से ज़ख्मी होने और मौत की ख़बरों का भी उल्लेख किया गया है.
याचिका को यहां पढ़ सकते हैं :
pdf_upload-364417