
सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में सीबीआई ने शनिवार को मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये दो लोगों में एक व्यक्ति सनातन संस्था नामक हिंदू अतिवादी संगठन का वकील संजीव पुनालेकर और दूसरा “मालेगांव ब्लास्ट के पीछे अदृश्य हाथ” नामक किताब का लेखक विक्रम भावे है. सीबीआई अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पुनालेकर दाभोलकर पर हमला करने वालों में से एक है.
Mumbai: CBI team investigating Narendra Dabholkar murder case has arrested two more people, identified as Adv Sanjeev Punakekar and Vikram Bhave. Both have been arrested from Mumbai.
— ANI (@ANI) May 25, 2019
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये वकील संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे सनातन संस्था के सदस्य हैं उन्हें रविवार को पुणे की अदालत में पेश किया जायेगा.गिरफ्तार किये गये एडवोकेट पुनालेकर हिंदू विद्या परिषद नमक एक कानून मंच के अध्यक्ष भी हैं.
26 मई को अदालत ने दोनों आरोपियों को 1 जून तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है.
Narendra Dabholkar murder case: Adv Sanjeev Punalekar and Vikram Bhave have been sent to CBI custody till June 1. The two were arrested yesterday from Mumbai and produced before a Pune court today. #Maharashtra pic.twitter.com/TEeZmc1KL8
— ANI (@ANI) May 26, 2019
ख़बरों के अनुसार दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे 27 मई से 4 जून के दौरान गोवा में होने वाले अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र सम्मेलन में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे.
Sanatan lawyer Sanjeev Punalekar and his assistant Vikram Bhave in CBI custody in connection with Dabholkar murder. Major breakthrough. https://t.co/rUiXhhjSEy
— nikhil wagle (@waglenikhil) May 25, 2019
अंधविश्वासों के खिलाफ बोलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे के ओंकारेश्वर पुल पर सुबह टहलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और वकील संजीव पुनालेकर इस केस में आरोपित कुछ लोगों को बचाने के लिए केस लड़ रहे थे.
इससे पहले इस मामले में सचिन प्रकाशराव अंदुरे और हिंदू जन जागृति समिति के सदस्य वीरेंद्र तावड़े को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे पूछताछ के बाद ही सीबीआई ने पुनालेकर और भावे की गिरफ्तारी की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.
इन गिरफ्तारियों पर सनातन संस्था ने अपना विरोध जताते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है:
The arrest of the National Secretary of Hindu Vidhidnya Parishad Adv. Sanjiv Punalekar and RTI activist of Parishad Shri. Vikram Bhave by CBI in the case of the killing of Dr. Narendra Dabholkar is strongly protested.@Ramesh_hjs @hindulinebengal @vishnujain3 @AsYouNotWish pic.twitter.com/gtZ34EzyXv
— Milind Dharmadhikari ® (@Milind_MMD) May 25, 2019