राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का बयान, बोले- एक साथ हों लोकसभा और विधानसभा के चुनाव

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर इस दिवस की शुरुआत की थी। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए यह पहल की गई थी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सीईसी चंद्रा ने कहा कि आज देश में 95.3 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। इनमें से 49 करोड़ पुरुष तो 46 करोड़ महिला मतदाता हैं। पंजीकृत वोटरों में से 1.92 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग से कहा कि वह अगले आम चुनाव में 75 फीसदी मतदान सुनिश्चित करे, ताकि चुनावी लोकतंत्र ज्यादा समावेशी बने। इसके साथ ही उन्होंने संसद व विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर आम सहमति बनाने के भी प्रयास करने की अपील की।

राहुल की अपील

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने लोकतंत्र और वोट के महत्व को भी बताया है। उन्होंने कहा कि, “वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!”