सोलहवीं लोकसभा भंग, राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की, CWC ने ठुकराया

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


राष्‍ट्रपति ने केंद्रीय कैबिनेट की सलाह पर सोलहवीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर औपचारिक दस्‍तखत कर दिए हैं।

माना जा रहा है कि 30 मई तक नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो जाएगा और नई लोकसभा गठित हो जाएगी।

इस बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ‘’सूत्रों’’ के मुताबिक एएनआइ समाचार एजेंसी सहित तमाम समाचार माध्‍यमों ने खबर चलायी कि राहुल गांधी ने अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की है और कार्यसमिति ने उसे स्‍वीकार नहीं किया है।

पहले  एएनआइ पर रणदीप सुरजेवाला का बयान आया  कि इस्‍तीफे की पेशकश की खबरें गलत हैं।

शाम 3:30 बजे कांग्रेस की आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने एएनआइ को पहले दिए आपने बयान का खुद ही खंडन कर दिया. उन्होंने साफ़ कहा कि राहुल गाँधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे कांग्रेस कार्यसमिति ने नामंजूर कर दिया है .


Related