कांग्रेस के सात सांसद बजट सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


लोकसभा में आज एक प्रस्ताव पारित करते हुए कांग्रेस के सात सदस्यों को बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। इन सातों पर दुर्व्यवहार का आरोप है क्योंकि इन्होंने स्वीकर की टेबल से कागज़ छीने थे।

यह फैसला स्पीकर की भूमिका में मीनाक्षी लेखी ने लिया। स्थगनादेश समाप्त होने के बाद सदन की बैठक दिन में 3 बजे जैसे ही खुली, सदन की अध्यक्षता कर रही मीनाक्षी लेखी ने सात कांग्रेस सदस्यों गौरव गोगोइ, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, मनिका टैगोरख राजमोहन उन्नीथन, बेनी बेहनन और गुरजीत सिंह औजला का नाम लिया।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद सिंह ने मोशन जारी किया और ध्वनि मत से विपक्ष के विरोध के बीच उसे पारित कर दिया गया।

इसके बाद लेखी ने सातों सांसदों को सदन छोड़कर तत्काल चले जाने को कहा और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।


Related