कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। भारत-चीन विवाद और 20 जवानों की शहादत के बाद शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी ने ये टिप्पणी की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की सीमा में न कोई घुसा है और न ही किसी चौकी पर कब्जा किया गया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है कि “अगर जमीन चीन की थी, तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? वो कौन सी जगह है जहां हमारे सैनिक कहां शहीद हुए?”
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
इससे पहले एक और ट्वीट में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि “अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि गलवान में किया गया चीनी हमला पहले से प्लान किया हुआ था। राहुल ने कहा कि इस दौरान भारत सरकार सोती रही और समस्या की अनदेखी करती रही। इसकी कीमत हमारे जवानों ने शहादत देकर चुकाई है।
It’s now crystal clear that:
1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned.
2. GOI was fast asleep and denied the problem.
3. The price was paid by our martyred Jawans.https://t.co/ZZdk19DHcG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020
राहुल गांधी ने 18 जून को एक वीडियो संदेश के जरिये भी सरकार पर सवाल उठाये थे। उन्होने कहा था कि “चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?”
कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020