उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं, कई जिलों में कोरोना के मामले 200 फीसदी से लेकर 1000 फीसदी तक बढ़े हैं, लेकिन सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करने में व्यस्त है। सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना से जुड़े आंकड़ों का ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की आई है”।
लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है।..1/3 pic.twitter.com/20G7gU5a3T
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2020
उन्होंने आगे कहा कि “खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई।
हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी”।
प्रियंका गांधी ने कहा कि “आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है”।
.. आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। 4/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2020
इसके पहले भी प्रियंका गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों की बदहाली को लेकर चिंता जताई थी। प्रियंका गांधी ने कहा था “लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है।
यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा”।
लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है।
यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा। pic.twitter.com/WnHQRtfsXK
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2020
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को भी कहा था कि “यूपी में आज कोरोना के 2083 संक्रमित लोग मिले और बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मृत्यु हो गई। एक तरफ कोरोना की रफ्तार विकराल रूप ले रही और दूसरी तरफ पूरे यूपी से आ रही खबरों के अनुसार बदइंतज़ामी चरम पर है। इस लचर व्यवस्था के साथ विकराल रूप लेती महामारी का सामना कैसे होगा”?
यूपी में आज कोरोना के 2083 संक्रमित लोग मिले और बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मृत्यु हो गई।
एक तरफ कोरोना की रफ्तार विकराल रूप ले रही और दूसरी तरफ पूरे यूपी से आ रही खबरों के अनुसार बदइंतज़ामी चरम पर है।
इस लचर व्यवस्था के साथ विकराल रूप लेती महामारी का सामना कैसे होगा? pic.twitter.com/sJYfxYtNRR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 16, 2020