चुनाव विश्लेषक व रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर विपक्ष सही रणनीति से चले तो 2024 में बीजेपी को हराना मुश्किल नहीं है। उनके मुताबिक वह विपक्ष को एकजुट करने में मदद करना चाहते हैं, ताकि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को परास्त किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को हराना पूरी तरह संभव है, भले ही 2024 का सेमी फाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के मौजूदा चुनावों के नतीजे विपक्ष के लिए अनुकूल न रहें। प्रशांत ने कहा कि विपक्ष यदि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना चाहता है तो उसे हिंदुत्व, अति राष्ट्रवाद और लोक कल्याण के उसके दुर्जेय मुद्दों में से कम से कम दो मामलों में आगे निकलना होगा।
एक टीवी चैनल से बातचीत में किशोर ने यह भी कहा कि मार्च में आने वाले पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से 2024 के नतीजों के बारे में अनुमान न निकालें। यह पूरी तरह संभव है कि मौजूदा चुनाव में भाजपा सब कुछ जीत ले, फिर भी वह 2024 में हार जाए।