दिल्ली युनिवर्सिटी के शिक्षक रहे प्रो. एसएआर गिलानी की गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के बाद उनकी लाश को उनके गृहराज्य कश्मीर ले जाने से पुलिस ने रोक दिया और परिजनों की अनुमति के बगैर दिल्ली के एम्स में पंचनामा के लिए भेज दिया। कुछ देर पहले सूचना मिली है कि पुलिस ने दोपहर 3 बजे की फ्लाइट से लाश को कश्मीर ले जाने की अनुमति दे दी है।
देर शाम गिलानी के परिजन जब नेहरू प्लेस के फोर्टिस से उनकी लाश को एम्बुलेंस से ले जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उसके बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और पुलिस में झड़प हुई।
https://t.co/2hkOm9bM6t. The video was shot by Baasil. Around 5 PM SAR Geelani died of Cardiac arrest at Fortis C DOC Hospital, Nehru Place. Starting from the constable to ACP and DP his body was stopped being taken into an Ambulance, that was to leave to Kashmir…
— Dalit Camera (@DalitCamera) October 25, 2019
गिलानी के परिजन काफी देर तक पुलिस से उनकी लाश को ले जाने की गुज़ारिश करते रहे। कुछ मौकों पर तो गरमागरमी की स्थिति भी पैदा हो गई।
@sargeelani family pleading police to allow to take the body to Kashmir for final rites.. pic.twitter.com/Kr5iQjZSxR
— Dalit Camera (@DalitCamera) October 24, 2019
शुक्रवार दिन में पंचनामा स्थल के आसपास मीडिया को भी नहीं जाने दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पंचनामा की कार्रवाई अभी जारी है और अगले दो घंटे में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
दलित कैमरा के मुताबिक 3 बजे की Indigo फ्लाइट से गिलानी के शव को कश्मीर ले जाया जाएगा।