जबरन पोस्टमॉर्टम, बवाल के बाद गिलानी का शव कश्मीर ले जाने की मंजूरी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


दिल्ली युनिवर्सिटी के शिक्षक रहे प्रो. एसएआर गिलानी की गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के बाद उनकी लाश को उनके गृहराज्य कश्मीर ले जाने से पुलिस ने रोक दिया और परिजनों की अनुमति के बगैर दिल्ली के एम्स में पंचनामा के लिए भेज दिया। कुछ देर पहले सूचना मिली है कि पुलिस ने दोपहर 3 बजे की फ्लाइट से लाश को कश्मीर ले जाने की अनुमति दे दी है।

देर शाम गिलानी के परिजन जब नेहरू प्लेस के फोर्टिस से उनकी लाश को एम्बुलेंस से ले जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उसके बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और पुलिस में झड़प हुई।

गिलानी के परिजन काफी देर तक पुलिस से उनकी लाश को ले जाने की गुज़ारिश करते रहे। कुछ मौकों पर तो गरमागरमी की स्थिति भी पैदा हो गई।

शुक्रवार दिन में पंचनामा स्थल के आसपास मीडिया को भी नहीं जाने दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पंचनामा की कार्रवाई अभी जारी है और अगले दो घंटे में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

दलित कैमरा के मुताबिक 3 बजे की Indigo फ्लाइट से गिलानी के शव को कश्मीर ले जाया जाएगा।


Related