गुजरात पुलिस द्वारा एक कथित मुठभेड़ में 2004 में इशरत जहां के साथ मारे गए जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई के पिता गोपीनाथ पिल्लई की एक सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गई। वे केरल के अलप्पुझा में एक अस्पताल से नियमित स्वास्थ्य जांच करवा कर निकल रहे थे कि रास्ते में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गोपीनाथ पिल्लई कानूनी नज़रिये से एक अहम व्यक्ति थे क्योंकि जावेद शेख के मारे जाने के खिलाफ उन्होंने एक याचिका दायर की थी। वे लगातार इस बात पर जोर देते रहे कि उनका बेटा जावेद शेख आतंकवादी नहीं था।
पिछले साल इस मामले से जुड़े गुजरात के आला पुलिस अधिकारी पीपी पांडे की डिसचार्ज अप्लिकेशन का पिल्लई ने यह कहते हुए विरोध किया था कि उनके बरी होने से मामले की एक अहम कड़ी टूट जाएगी।