जनता दल यूनाइटेड से प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्काषित कर दिया गया है.
JD(U) leaders Prashant Kishor and Pavan Varma have been expelled from the party for indulging in 'anti party activities'. pic.twitter.com/9U37LkrjZC
— ANI (@ANI) January 29, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून पर नीतीश कुमार द्वारा मोदी सरकार के समर्थन के खिलाफ दोनों नेता लगातार नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे थे. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी से गठबंधन के बाद पवन वर्मा ने नीतीश कुमार के निर्णय की आलोचना करते हुए उन्हें एक ख़त लिखा था.
बीते कल ही नीतीश कुमार ने कहा था जिसे पार्टी में रहना है रहे, जिसे जहां जाना है चला जाये.