भारत में कोविड की दूसरी लहर से मच रही तबाही की ख़बरें और तस्वीरों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। आक्सीजन और दवाओं की कमी से मरने वालों की तादाद ने देश के चिकित्सातंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में भारत के साथ सतत दुश्मनी के लिए पहचान रखने वाले पाकिस्तान से भी दुआओं में हाथ उठे हैं। पाकिस्तान में आज #PakistanstandswithIndia ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करता रहा।
We Are neighbors not enemy`s🇵🇰🇮🇳
We Are rivals not opponents💖
We Are humans🤗💖
We have pain😓🙏
Many prayers with indians ❤️#PakistanstandswithIndia #indianeedoxygen pic.twitter.com/9Y3Ry8hpb4— Naimat Ali (@NaimatA30771748) April 24, 2021
India needs help, humanity first💔
If u don’t have humanity, you aren’t worthy being called a human being.
Humanity first……… 🇮🇳🇵🇰🤝#PakistanstandswithIndia pic.twitter.com/4gf5smOgLL— Salman Naeem 🇵🇰❤️ (@itx_ur_partner) April 24, 2021
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी इस कठिन समय में भारत के साथ एकजुटता जतायी है।
PM @ImranKhanPTI expresses solidarity with the people of India as they battle a dangerous wave of COVID-19; and prays for a speedy recovery of all those suffering from pandemic in India and beyond. The PM stresses the need to stand united in combatting this global challenge. pic.twitter.com/fOl2sIoBGx
— Prime Minister’s Office, Pakistan (@PakPMO) April 24, 2021
पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने ट़्विटर पर लिखा, “भारत सच में कोविड -19 के से संघर्ष कर रहा है. वैश्विक समर्थन की जरूरत स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली दुर्घटनाग्रस्त है। महामारी में हम सब एक साथ हैं। हमें एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।”
इससे पहले पाकिस्तान की मानवीय संस्था ‘ईधी फाउंडेशन’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिख भारत की मदद करने की इजाज़त मांगी थी. संसथा प्रमुख फैसल इधी ने पीएम को पत्र लिख 50 एंबुलेंस और वॉलिंटियर की एक टीम को भारत आने देने की इजाज़त मांगी थी. संस्था ने कहा था कि वह टीम के लिए ज़रूरी खाने और ईंधन आदि का इंतज़ाम भी खुद ही करेंगे. उन्हें बस भारतीय सीमा में आने की इजाज़त चाहिए.
पाकिस्तान के इस रुख की तमाम भारतीयों ने खुलकर सराहा है। कुछ लोगों ने यह भी याद दिलाया है कि भारतीय मीडिया किस कदर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अनर्गल प्रचार में जुटा रहता है।
Now you can measure the level of our journalism. pic.twitter.com/XWW4WPtO16
— Chinu Mahapatra. (@MahapatPravat) April 24, 2021