कोरोना के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के बीच आज रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मंदिरों के बाहर जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तों की भारी भीड़ की ख़बर है. रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की धज्जियां उड़ाकर पूरे राज्य में श्रधालुओं की लंबी कतार मंदिरों के बाहर खड़े होकर पूजा अर्चना की.
Long queues were seen outside temples across the State#RamaNavamihttps://t.co/at1AbcQOgW
— The Hindu (@the_hindu) April 2, 2020
हालांकि पुलिस ने पूजा अर्चना के बाद लोगों से अपने-अपने घर जाने के लिए कह दिया. बेलियाघाटा और मानिकतला में मंदिरों के बाहर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी.
Amid COVID-19 lockdown, thousands of devotees gather in West Bengal temples on Ram Navami 2020 https://t.co/pjGIdyUTVx
— Newsd (@GetNewsd) April 2, 2020
हालांकि इस बार विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य हिंदूवादी संगठनों की ओर से कोविड-19 के कारण राम नवमी की रैलियों का आयोजन नहीं किया गया है.
एक तरफ़ जब दिल्ली में तबलीगी मरकज आयोजन को लेकर देश में चर्चा है और कुछ असामाजिक ताकतों द्वारा ट्वीटर और सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ आपत्तिजनक पोस्ट और प्रचार ट्रेंड किया जा रहा है, ठीक उसी वक्त रामनवमी के मौके पर हिन्दू श्रद्धालु बंगाल के मंदिरों के बाहर पूजा के लिए पहुंच गये.