नीलाभ मिश्र की याद में टीएम कृष्‍णा बोलेंगे और गाएंगे, जिन्‍हें दिल्‍ली में प्रतिबंधित किया गया था

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :

CHENNAI, INDIA - OCTOBER 15: Carnatic music vocalist TM Krishna posing for a profile shoot during an interview at Amathyst Cafe, Royapattah on October 15, 2015 in Chennai, India. . (Photo by Sharp Image/Mint via Getty Images)


रविवार का दिन दिल्‍ली के लिए खास है। पत्रकार नीलाभ मिश्र के जन्मदिन पर उन्‍हें याद करते हुए शास्‍त्रीय गायक और प्रखर वक्‍ता टीएम कृष्‍णा भाषण देंगे और गाएंगे। भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण ने स्पिक मैके के साथ मिलकर दो साल पहले दिल्‍ली के नेहरू पार्क में मैगसायसाय पुरस्‍कार विजेता कृष्‍णा का प्रस्‍तावित संगीत समारोह आखिरी मौके पर रद्द कर दिया था।

दिल्‍ली के जवाहर भवन में होने वाले कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कवि अशोक वाजपेयी कर रहे हैं। यहां नीलाभ मिश्र द्वितीय स्‍मृति व्‍याख्‍यान टीएम कृष्‍णा को देना है। वे यहां अपना गायन भी प्रस्‍तुत करेंगे। कृष्‍णा प्रखर वक्‍ता और बुद्धिजीवी हैं।

टी.एम. कृष्‍णा को 2015-16 के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार से 31 अक्‍टूबर, 2017 को सम्‍मानित किया गया था। इस मौके पर उन्‍होंने जो भाषण दिया, उसमें नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए देश के सामने मौजूद खतरों के प्रति साफ़ तौर पर आगाह किया। यहीं से सरकार को उनसे दिक्‍कत होना शुरू हुई थी।

इस मौके पर दिए गए उनके भाषण को आप नीचे पढ़ सकते हैं

दिल्‍ली ने कहा ‘’अवाम की आवाज़’’, केंद्र ने किया प्रतिबंधित? जानिए एक संगीतज्ञ के विचार…


Related