देश में हर महीने 948 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बीते शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में देशभर में 11,379 किसानों ने आत्महत्या की थी। इनमें 6,270 किसान और 5,109 खेतिहर मजदूर शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 948 यानी रोजाना औसतन 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
The #NCRB started publishing farmer suicide data in 1995 and until 2016, a total of 3,33,407 farmer suicides have been recorded.@narendramodihttps://t.co/efVZf9FaGL
— The Logical Indian (@LogicalIndians) November 11, 2019
किसानों की आत्महत्या पर पिछली रिपोर्ट 2015 में जारी की गई थी। उसके बाद से सरकार ने इस रिपोर्ट को जारी नहीं किया था।
The data shows that Maharashtra accounted for almost 40 per cent of all farmer suicides in the country in 2016.
https://t.co/kgi3B3BFkK— The Indian Express (@IndianExpress) November 9, 2019
किसानों की आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। साल 2016 में इस राज्य में सर्वाधिक 3661 किसानों ने आत्महत्या की। इससे पहले 2014 में यहां 4,004 और 2015 में 4291 किसानों ने आत्महत्या की थी। महाराष्ट्र में 2013 से लेकर 2018 के बीच 15,000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है।
chapter-2 suicidesइन छह सालों में आत्महत्या की कुल 15,356 घटनाओं में से 396 मामले इस साल के पहले दो महीनों के दौरान दर्ज किए गए।
आत्महत्या करने वाले कुल किसानों में से केवल 8.6 फीसदी किसान महिलाएं थीं।
महाराष्ट्र सरकार ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में बताया है कि साल 2013 से लेकर 2018 के बीच 15,356 किसानों ने राज्य में आत्महत्या की। इनमें 1 जनवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 के बीच 396 मामले सामने आए हैं।
kisan suicideमहाराष्ट्र के बाद कर्नाटक का स्थान है। 2016 में 2,079 किसानों ने आत्महत्या की। इससे पहले 2015 में राज्य में 1,569 किसानों ने आत्महत्या की थी।
भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज़्यादा सही समझा।https://t.co/QvDYkRHNsq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 10, 2019
इस रिपोर्ट में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले की रिपोर्ट में आत्महत्या के कारणों का खुलाया किया जाता रहा है। उन रिपोर्ट में फसल बेकार होना, बीमारी, पारिवारिक समस्याएं और कर्ज आदि श्रेणियों में कारण बताए जाते थे।
ADSI-2016 FULL REPORT