कोरोना वायरस से जंग के बीच शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रात नौ बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे.
Bhopal: BJP's Shivraj Singh Chouhan takes oath as the Chief Minister of #MadhyaPradesh, at Raj Bhavan. pic.twitter.com/nJuy5TCQR2
— ANI (@ANI) March 23, 2020
शिवराज चौहान चाथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.
Shivraj Singh Chouhan takes oath as the Chief Minister of Madhya Pradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/QnDyCCNhY9
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 23, 2020
शपथ के बाद उन्होंने कहा कि यह मौका उत्सव का नहीं है. एक ट्वीट भी किया, इसमें लिखा- प्राथमिकता कोरोना वायरस से मुकाबला, बाकी सब बाद में …
आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।
मेरी सबसे पहली प्राथमिकता #COVIDー19 से मुक़ाबला है।
बाक़ी सब बाद में…
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 23, 2020
शिवराज के सीएम पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें बधाई दी. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा लिखा- “प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने पर मै उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किये गये जनहितैषी कार्यों, निर्णयों व योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएंगे.”
प्रदेश के 19 वे मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने पर मै उन्हें बधाई देता हूँ।
साथ ही उम्मीद करता है कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किये गये जनहितैषी कार्यों , निर्णयों व योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएँगे।@ChouhanShivraj
1/3— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 23, 2020
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले गोपाल भार्गव ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे. गोपाल भार्गव ने शिवराज के नाम का प्रस्ताव रखा. शर्मा ने उसका समर्थन किया. कुछ ही विधायक बैठक में मौजूद थे.
Bhopal: Shivraj Singh Chouhan has been elected as the leader of BJP legislative party in Madhya Pradesh, at the meeting held at the party office. MP Observer Arun Singh, and state in-charge Vinay Sahasrabuddhe joined in the meeting from Delhi via video conference. pic.twitter.com/Y2aXQoN5ky
— ANI (@ANI) March 23, 2020
कोरोना का संक्रमण न फैले, इसका एहतियात लेते हुए बाकी विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में हिस्सा लिया. सभी विधायकों ने शिवराज के नाम पर मुहर लगायी और उन्हें अपना नया नेता चुन लिया.
मध्य प्रदेश में 22 विधायकों के साथ छोड़ने से कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाते ही कमल नाथ की 15 महीने सरकार गिर गई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था.