कोविड बना ‘मोविड!’ दूसरी लहर के लिए सीधे ज़िम्मेदार हैं मोदी-राहुल गाँधी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें कोविड की दूसरी लहर के लिए सीधा ज़िम्मेदार ठहराया। एक विशेष ऑनलाइन पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी कोविड की दूसरी लहर को समझ ही नहीं पाये। उन्होंने पीएम मोदी को इवेंट मैनेजर बताया और अफ़सोस जताया कि देश में महज़ तीन फ़ीसदी लोगों को कोविड का टीका लगा है।

राहुल गाँधी ने कहा कि ‘हम दुनिया के वैक्सीन कैपिटल हैं। वैक्सीन से परमानेंट सॉल्यूशन मिलेगा जहां से वैक्सीन ले सकते हो, जितनी भी ले सकते हो, लो और वैक्सीन लगाओ। सरकार बहाने न बनाये. लीडरशिप का मतलब ये नहीं है कि मैं काम नहीं कर पाया तो इसकी गलती है, उसकी गलती है. लीडरशिप का मतलब है कि अपना दम दिखायें कि मैं करूँगा. समय जाया न करें. जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपको सच्चाई बता रहे हैं, चाहें वो विपक्ष के लोग हों, चाहें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों हों, जिलाधिकारी हों, उनकी बात सुनिए. जब आप कहेंगे कि हमने सेकेंड वेव को हरा दिया है, थर्ड वेव आएगी.’

कोविड को मोविड लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘टूलकिट की बात सरासर झूठ है. जब मैंने मोविड लिखा तो मेरा आशय साफ था कि अगर कोविड पर ध्यान दिया होता तो सिर्फ कोविड होता, लेकिन उन्होंने कोविड को फैलने में मदद की, इसलिए मैंने उनके नाम का पहला अक्षर इस्तेमाल किया. जब मोदी जी बंगाल में रैली कर रहे थे तो कोविड की मदद कर रहे थे. जब कदम उठाने थे, तब नहीं उठा रहे थे. इस तरह कोविड की मदद की.’

राहुल ने कहा, ‘यह समझने की जरूरत है हम कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. यह अपना रूप बदलता है. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क, लॉकडाउन अस्थायी रूप से वायरस को रोकते हैं लेकिन ये स्थायी समाधान नहीं है. इस वायरस को हराने का स्थायी समाधान टीकाकरण है. जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कर हम इस महामारी को हरा सकते हैं. दुनिया भर के देशों में वायरस कैसे फैला है और इससे कैसे जंग लड़ी जा रही है, हमें इससे सीखने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘ लोगों की जान बचाने का मामला है और सरकार को समझना चाहिए कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं, विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है. उन्होंने हमारी बात मानी होती तो लाखों लोग इस महामारी से नहीं मरते.’

राहुल ने कहा, ‘जब मैं इसके बारे में सरकार को चेता रहा था तो लोगों ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को डरा रहे हैं लेकिन मैं लोगों को डरा नहीं रहा था, उनकी चिंता व्यक्त कर रहा था.’ कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि सरकार के आंकड़े झूठे हैं. मैंने हमारे मुख्यमंत्रियों से बात की और कहा कि आप जनता के सामने सही आंकड़े रखो. कोरोना के सही आंकड़े ही हमें इस बीमारी को हराने में मदद करेंगे.’

 


Related