CAA के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को 200 से ज्यादा वकीलों और कानून के छात्रों ने मद्रास उच्च न्यायालय के बाहर अदालत के परिसर के सामने प्रदर्शन किया.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चेन्नई में वकीलों का यह पहला प्रदर्शन था. इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने अधिनियम के विरुद्ध पोस्टर हाथ में लेकर विरोध जताया और संविधान की प्रस्तवना का पाठ किया.

संविधान की प्रस्तवना पढ़ने के बाद उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया.

वरिष्ठ अधिवक्ता एन जी आर प्रसाद, नलिनी चिदंबरम, बदर सईद, आर वैगाई, के दुरीसामी, अधिवक्ता अन्ना मैथ्यू, सी विजयकुमार, टी. मोहन, सुधा रामलिंगम अन्य युवा और वरिष्ठ वकीलों के बीच विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

https://twitter.com/MumbaiCentral/status/1212969592382869509

 


Related