भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकारी हिस्सेदारी बेचे जाने के प्रस्ताव के विरोध में देश भर के एलआईसी कर्मचारी आज एक घंटे के लिए हड़ताल चले गये. एलआईसी कर्मचारियों के लगभग सभी संगठनों ने आज मंगलवार को पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया था. मंगलवार को दोपहर 12:15 मिनट से 1 बजकर 15 मिनट तक एक घंटा हड़ताल पर चले गये.
Mumbai: All India LIC employees Federation and other organisations hold protest against Centre's budget announcement regarding disinvestment plan of LIC (Life Insurance Corporation) #Maharashtra pic.twitter.com/eAYnRmwBGg
— ANI (@ANI) February 4, 2020
कर्मचारियों का कहना है एलआईसी का आईपीओ लाने से सरकार को रोका जाएगा और सभी कर्मचारी इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे ताकि सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़े.
शनिवार को आम बजट 2020-21 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि सरकार एलआईसी में आईपीओ के जरिए हिस्सेदारी बिक्री करेगी.
भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी संगठन ने सरकार के इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा है कि, एलआईसी को सूचीबद्ध कराना राष्ट्रहित के खिलाफ है. देश के निर्माण में इसने अमूल्य योगदान दिया है.
Around 3,000 employees of #LifeInsuranceCorporationofIndia (#LIC) on Feb 4 observed a one-hr #strike across the #northeastern region to protest against Union Finance Minister’s budget proposal to sell a part of the Central govt's holding in the state run financial institution. pic.twitter.com/rPij5URHUD
— IANS (@ians_india) February 4, 2020
वित्त मंत्री की घोषणा के बाद से ही अलग-अलग जगह पर विरोध शुरू हो चुका है.
https://twitter.com/mykhubsurat/status/1224242502871314433
मुंबई, चेन्नई, बेंगुलुरु सहित देश भर में सरकार के इस फैसले खिलाफ आवाज तेज हो चुकी है.आगे यह आन्दोलन और तेज होगा.