केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत 9 राज्यों में बाढ़ अभी तक जानलेवा बनी हुई है. बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले केरल में 8 अगस्त से आज तक 95 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 59 लोग लापता हैं. सबसे अधिक, 35 लोगों की मौत मलप्पुरम में हुई है. वायनाड में 12 और कोझीकोड में 17 लोग मारे गये हैं. केरल में लगातार दूसरे साल बारिश और भूस्खलन से तबाही हुई है. पिछले साल बाढ़ में 400 लोगों की जान चली गई थी.
95 people have died since August 8 in flood-related incidents in Kerala, 34 people injured. 59 still missing. #KeralaFloods pic.twitter.com/nEIxrtqhdm
— ANI (@ANI) August 14, 2019
लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. राज्य में 2 लाख 87 हजार से अधिक लोगों को 1654 से अधिक राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. कई जिले पानी में डूबे हुए हैं. केरल में बाढ़ से मारे गये परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: Families of the people who died in the floods will get Rs 4 lakh. #KeralaFloods pic.twitter.com/tWF7sTaGVS
— ANI (@ANI) August 14, 2019
भारी बाढ़ के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया.
I visited M.E.S. MAMPAD COLLEGE RELIEF CAMP, to meet with the victims of the flood. I have assured them we will appeal to the State & Central govt. to provide immediate assistance & we will help in any way possible. pic.twitter.com/08taKyoQiy
— Rahul Gandhi – Wayanad (@RGWayanadOffice) August 11, 2019
उन्होंने कोझीकोड जिले के वायनाड में मेप्पाडी और कैथापोइल में राहत शिविरों में लोगों के साथ बातचीत की. गांधी ने उनसे कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने भविष्य की चिंता नहीं करें. हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपकी सहायता को तैयार हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर सकें.”
I left Wayanad with nothing but pride for the people I represent.
The display of bravery and dignity in the face of immense tragedy is truly humbling.
It is such an honour and pleasure to be your MP.
Thank you Kerala. pic.twitter.com/PVwmUAFboZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2019
केरल के अलावा, कर्नाटक में 54, महाराष्ट्र में 49 और गुजरात में 31 लोग बाढ़ और बरसाती हादसों में मारे गए. कर्नाटक और केरल के बाद बाढ़ से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र बेहाल है.महाराष्ट्र में बाढ़ से डूबे कई क्षेत्रों का बाकी देश से संपर्क टूट गया है.
#Maharashtra: Indian Air Force conducted relief operation in flood-affected Kurundwad village, in Kolhapur district, earlier today. pic.twitter.com/wPusvgDGq8
— ANI (@ANI) August 13, 2019
महाराष्ट्र भी बेहाल है. पुणे संभाग के सभी पांच जिलों सांगली, कोल्हापुर, सतारा, पुणे और सोलापुर में बाढ़ के कारण अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है. तीन अभी लापता है. करीब 584 गांवों से 4 लाख 74 लोगों को निकाला गया.
इन बाढ़ पीड़ितों के लिए 596 राहत शिविर बनाए गए हैं. कोल्हापुर में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य चला रही हैं.
Maharashtra: Death toll due to flood in all five districts of Pune division (Sangli, Kolhapur, Satara, Pune and Solapur) rises to 43. 3 still missing. 4,74,226 people have been evacuated from 584 villages. 596 temporary shelter camps have been set up for evacuated people. pic.twitter.com/JAB3vjR93g
— ANI (@ANI) August 13, 2019
कर्नाटक में भीषण बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. कर्नाटक के 17 जिले बारिश और बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. 61 लोगों की मौत हो चुकी है.
Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre (KSNDMC): 61 deaths & 14 people missing due to flood-related incidents across 22 districts of the state as of 14th August. #KarnatakaFloods pic.twitter.com/DamwvHfK97
— ANI (@ANI) August 14, 2019
बाढ़ की वजह से कर्नाटक के 14,000 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है.
Did an aerial survey of the flood affected areas of Belagavi (Karnataka) and Kolhapur & Sangli (Maharashtra).
Also held a meeting with senior officials to review the relief operations.
Central and both state governments are totally commited to helping our people in distress. pic.twitter.com/2IgDdD1zk1
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 11, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेलागावी जिले में रविवार को हवाई सर्वे से बाढ़ का जायजा लिया. बाढ़ के चलते कर्नाटक में 6,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
#KarnatakaFloods Here is the update on the flood situation and rescue operations in the state as at 10 am today pic.twitter.com/z14VVRCqOj
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) August 13, 2019
चीफ मिनिस्टर बीएस येदियुरप्पा ने इसे बीते 45 वर्षों में राज्य पर आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा करार दिया है. केंद्र सरकार से उन्होंने 3,000 करोड़ रुपये की राशि की मांग की है. मध्य प्रदेश में भी बाढ़ से अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है.
अभी लगभग आधा देश बाढ़ से प्रभावित है, जिसके चलते जान-माल के नुकसान के साथ ही बड़ी संख्या में पशु और लाखों हैक्टेयर में फसल बर्बाद हो गई है. इससे पहले असम और बिहार में बाढ़ से भारी क्षति हो चुकी है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद समस्या और बढ़ेगी जब महामारी फैलने का खतरा बढ़ जायेगा.