पटना में तेज प्रताप यादव के निजी सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार को बुरी तरह पीट दिया है। राजद नेता तेज प्रताप यादव जो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, पटना में अपना वोट डालने आए थे।
#WATCH Tej Pratap Yadav's personal security guards in Patna beat a camera person after he allegedly broke the windscreen of Yadav's car. Tej Pratap Yadav was leaving after casting his vote. Yadav has filed an FIR in the incident. #Bihar pic.twitter.com/u1KzKDCGBG
— ANI (@ANI) May 19, 2019
अलग-अलग स्रोतों की खबरों के मुताबिक यादव अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर आए थे। उस वक्त एक पत्रकार का पैर उनकी गाड़ी के पहिये के नीचे दब गया। बताया जा रहा है कि अफरा-तफरी में गाड़ी का शीशा टूट गया जिसके बाद यादव के साथ चल रहे बाउंसरों ने पत्रकार की खूब पिटाई की।
वहां मौजूद अन्य पत्रकारों पर भी हमला हुआ। एक का वीडियो कैमरा तोड़ दिया गया।
आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। pic.twitter.com/7radaJKMwm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 19, 2019
तेज प्रताप यादव का कहना है कि वे वोट डालने आए थे तब उनके ऊपर हमला हुआ। उनकी गाड़ी का कांच तोड़ा गया और उनके ड्राइवर को चोट आई।
अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि गाड़ी का शीशा कैसे टूटा है, लेकिन पत्रकार पर हमले का वीडियो सामने आया है और वायरल हो रहा है।
तेज प्रताप ने पत्रकारों को जेल भिजवाने की धमकी दी है और इस मामले में एफआरइआर करवाने की बात भी कही है। हवाइ अड्डा थाने में दी तहरीर में यादव ने हमला करने वाले फोटोग्राफर का नाम रंजन बताया है।
आज मेरे और मेरे ड्राइवर एवं सुरक्षाकर्मी पर हुए हमले पर मैंने हवाई अड्डा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। pic.twitter.com/v33Z9V4ax4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 19, 2019