इतवार 5 फरवरी को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में नकाबपोश गुंडों के दस्तों द्वारा हॉस्टलों में घुसकर छात्रों पर लोहे की रॉड, डंडों और धारदार हथियारों से हमले के खिलाफ देश भर के कई यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर चुके हैं. मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया पर जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के खिलाफ रैली हो रही है. वहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी, जामिया, बीएचयू, बेंगलुरु आदि में भी छात्र इस हमले खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. जेएनयू के छात्र भी धरने पर हैं.
आज जेएनयू छात्र संघ द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में छात्रसंघ प्रेसिडेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को फीस और होस्टल संशोधन बिल वापस लेना होगा. कल का हमला सुनियोजित था, आरएसएस से जुड़े प्रोफेसर और छात्रों ने यह हमला करवाया. 50 साल में पहली बार कैम्पस के अदंर हिंसा हुई है.
JNUSU President at Press Conference: The administration will have to take back the manual. Yesterday's attack was not an isolated event. RSS affiliated professors and students, organised this attack on students. For the first time in 50 years there was violence inside campus.
— JNUSU (@JNUSUofficial) January 6, 2020
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के अध्यक्ष आइशे घोष ने कल JNU में हुई हिंसा पर कहा: हम इसकी निंदा करते हैं और हम चाहते हैं कि कुलपति को तत्काल हटाया जाए। pic.twitter.com/Rh4h6Fwy2K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2020
Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh: Every iron rod used against the students will be given back by debate and discussion. JNU's culture will not be eroded anytime soon. JNU will uphold its democratic culture. pic.twitter.com/Jtqa4UhaNo
— ANI (@ANI) January 6, 2020
जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से आरएसएस से जुड़े प्रोफेसर्स हमारे आंदोलन को तोड़ने के लिए हिंसा भड़का रहे थे. यह एक सुनियोजित हमला था. वे लोगों को बाहर निकाल-निकालकर हमला कर रहे थे. आइशी ने कहा कि जेएनयू सिक्योरिटी और हमलावरों के बीच साठ-गांठ थी, जिसकी वजह से उन्होंने हिंसा रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. हमारी मांग है कि यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर को तुरंत हटाया जाए.
Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh: Yesterday's attack was an organised attack by goons of RSS and ABVP. Since past 4-5 days violence was being promoted in the campus by some RSS affiliated professors and ABVP. #Delhi pic.twitter.com/MY6kmB7DsU
— ANI (@ANI) January 6, 2020
इस बीच तमाम राजनीतिक दलों और देश भर के चर्चित लोगों ने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार और दिल्ली पुलिस की मंशा और कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं.
https://twitter.com/KarnikaKohli/status/1214147703996731392
जेएनयू शिक्षक संघ (JNUTA) ने कुलपति जगदीश कुमार को हटाने की मांग की है. जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा है कि यह हमला प्रशासन ने करवाए हैं.
The JNU Teachers' Association (JNUTA) demanded the removal of Vice-Chancellor M. Jagadesh Kumar after the attack on students and faculty members by an armed masked mob@JNUSUofficial #JNUattack #JNUViolence https://t.co/FCn9alJUDO
— Outlook India (@Outlookindia) January 6, 2020
शिक्षक संघ ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की है.
जेएनयू के पूर्व चांसलर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह ने भी वीसी को हटाने की मांग की है.
LIVE | Former #JNU Chancellor and senior Congress leader Karan Singh slammed the university's Vice Chancellor M Jagadesh Kumar over the violence on campus.
Follow for updates:https://t.co/1xze0U8Ken
— The Quint (@TheQuint) January 6, 2020
कांग्रेस ने जेएनयू हमले की न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस ने कहा इस हमले के लिए पुलिस प्रमुख को जिम्मेदार माना जाना चाहिए.
INC COMMUNIQUE
Congress demands Judicial Enquiry on JNU Attack
Highlights of Media briefing by @rssurjewala and @Dr_Uditraj
(1/2) pic.twitter.com/MTFUZyQSYl— INC Sandesh (@INCSandesh) January 6, 2020
Congress says Delhi police chief must be held accountable for attack on JNU studentshttps://t.co/ypT34kfyLP
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) January 6, 2020
पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मांग की है कि हमलावर षड्यंत्रकारियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाना चाहिए है.पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने जेएनयू हिंसा मामले पर कहा है कि ये हिंसा लगातार बढ़ रही अराजकता का सबूत देती है. केंद्र सरकार, गृह मंत्री, एलजी और पुलिस कमिश्नर की नाक के नीचे देश की राजधानी में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं.उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि 24 घंटे के अंदर जेएनयू हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
Perpetrators of JNU violence should be arrested within 24 hours , says P Chidambaram
Read @ANI Story | https://t.co/xKwJcikYdi pic.twitter.com/7UnABnK27x
— ANI Digital (@ani_digital) January 6, 2020
वहीं बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू ने जेएनयू के वीसी को हटाने और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से इस हमले की जांच की मांग की है.जदयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी जेएनयू परिसर में गुंडा तत्वों की हिंसक गतिविधियों की कड़ी निंदा करती है और नकाबपोश बाहरी तत्वों ने जिस तरीके से जेएनयू छात्र संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों पर हमला किया, उसकी समाज के सभी वर्गों को निंदा करनी चाहिए.
BJP ally JD(U) seeks removal of JNU vice-chancellor, probe by Supreme Court judge into violence in university; accuses Delhi Police of failing in its duties
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत कहा है. ठाकरे ने कहा कि देश में छात्रों के बीच एक डर का माहौल है. हमें उनके साथ आकर इस डर को खत्म करना होगा.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: There is an atmosphere of fear among the students in the country, we all need to come together and instill confidence in them. https://t.co/9omvMqF1Kl pic.twitter.com/zORU3ou0PS
— ANI (@ANI) January 6, 2020
उद्धव ठाकरे ने कहा -जो हमलावर थे, वे नकाब क्यों पहने हुए थे ? यह कायरता है और कायरता का समर्थन नहीं हो सकता. उन्होंने जेएनयू हमले को मुंबई पर हुए 26/11 के हमले के समान बताया.
#WATCH Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on JNU violence: What was the need for attackers to wear masks? They were cowards. I was watching on TV and it reminded me of the 26/11 Mumbai terror attack. I will not tolerate such attacks in Maharashtra pic.twitter.com/LR1kpctk8K
— ANI (@ANI) January 6, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इसे तानाशाही हमला करार दिया है.
Fascist strike by BJP on students: West Bengal CM Mamata Banerjee on #JNU violence
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2020
उन्होंने इसे सुनियोजित तरीके से लोकतंत्र पर हमला बताया है.
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee on #JNUViolence : It is very disturbing, it is a dangerous planted attack on democracy.Anyone who speaks against them is labelled a Pakistani and an enemy of the country. We never saw such a situation in the country before this. pic.twitter.com/79oegFnMeA
— ANI (@ANI) January 6, 2020
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा की एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा करते हुए बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया है.
A Owaisi: I condemn this violence. There is no doubt these ppl were given the green signal by the powers that be. They had covered their faces in a cowardly way and were allowed to enter JNU with rods&sticks.Worst is there is a video which shows Police allowed them safe passage pic.twitter.com/P70lSm7xjh
— ANI (@ANI) January 6, 2020
महिला छात्रों पर हमले के दिल्ली महिला आयोग ने जेएनयू के रिजिस्टर्र को समन जारी किया है.
Delhi Commission for Women Chief Swati Maliwal issues summon to the Registrar of Jawaharlal Nehru University (JNU), over assault on female students inside the JNU campus yesterday. #JNUViolence pic.twitter.com/WhMriXzs0w
— ANI (@ANI) January 6, 2020
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्र-छात्राओं पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक्टिविस्ट तहसीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ अवमानना की याचिका दाखिल की है.
Delhi: Political analyst Tehseen Poonawalla has filed a contempt petition in the Supreme Court today against Delhi Police for 'disobeying SC directions in its judgment of 17th July, 2018'. pic.twitter.com/4by9aDLYh2
— ANI (@ANI) January 6, 2020
जेएनयू पर हमले के विरोध में जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
Kolkata: Students of Jadavpur University protest against yesterday's violence in Jawaharlal Nehru University (JNU). #WestBengal pic.twitter.com/ZPJAkQGckL
— ANI (@ANI) January 6, 2020
जेएनयू के समर्थन में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन जारी है. यहां फिल्म एक्टर सुशांत सिंह भी पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद हैं.
Mumbai: Actor Sushant Singh also reaches Gateway of India where students are protesting against yesterday's #JNUViolence pic.twitter.com/k0NEJZqgaJ
— ANI (@ANI) January 6, 2020
देश ही नहीं देश के बाहर भी जेएनयू पर हमले के खिलाफ छात्र एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं.
https://twitter.com/vinitagrajan/status/1213967644229066753