दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में NRC लागू होती है तो सबसे पहले मनोज तिवारी को यहां से जाना होगा. दिल्ली में किराएदारों के लिए मुख्यमंत्री किराएदार योजना की घोषणा के बाद सीएम केजरीवाल से एनआरसी पर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने चलते-चलते कहा- ‘अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़कर जाना होगा.’
#WATCH Delhi CM on being asked 'Manoj Tiwari said infiltrators are responsible for attack on a journalist so NRC should be implemented in Delhi': If NRC (National Register of Citizens) is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi. pic.twitter.com/BCQBR268cU
— ANI (@ANI) September 25, 2019
वहीं केजरीवाल के बयान पर तिवारी ने कहा कि दिल्ली के सीएम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा “मैं पूछना चाहता हूं कि जो भी व्यक्ति पूर्वांचल से है और दिल्ली में रहता है क्या वो घुसपैठिया है? जिसे वो दिल्ली से बाहर निकालना चाहते हैं. जो लोग अन्य राज्यों से आकर दिल्ली में रहते हैं क्या आप उन्हें विदेशी मानते हैं? आप उन्हें दिल्ली से बाहर निकालना चाहते हैं लेकिन आप भी उनमें से एक हैं. अगर उनका यही इरादा है तो मुझे लगता है उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. आखिर कैसे एक आआरएस अधिकारी एनआरसी के बारे में नहीं जानता है.”
Delhi: Police detained members of BJP's Purvanchal Morcha who were protesting against CM Arvind Kejriwal for his remark,"if NRC is implemented in Delhi then Manoj Tiwari (BJP MP) will be the first one who will have to leave Delhi". pic.twitter.com/yb7hBgxo0U
— ANI (@ANI) September 26, 2019
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में भी एनआरसी लागू होनी चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘मेरा मानना है कि दिल्ली में एनआरसी का होना काफी जरूरी है. मेरा पूरा विश्वास है कि जो लोग घुसपैठिए आए हैं और दिल्ली में बस रहे हैं, वो पूरे देश में सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. उन पर भी एनआरसी की कार्रवाई होनी ही चाहिए. बीजेपी की तरफ से हमारा यही मत है और समय मिलते ही हम इसको करके रहेंगे.’