दिल्ली: NRC लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़ना होगा-केजरीवाल

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :

Delhi CM Arvind Kejriwal during a press conference in New Delhi on tuesday. Express Photo by Tashi Tobgyal New Delhi 020719


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में NRC लागू होती है तो सबसे पहले मनोज तिवारी को यहां से जाना होगा. दिल्ली में किराएदारों के लिए मुख्यमंत्री किराएदार योजना की घोषणा के बाद सीएम केजरीवाल से एनआरसी पर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने चलते-चलते कहा- ‘अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़कर जाना होगा.’

वहीं केजरीवाल के बयान पर तिवारी ने कहा कि दिल्ली के सीएम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा “मैं पूछना चाहता हूं कि जो भी व्यक्ति पूर्वांचल से है और दिल्ली में रहता है क्या वो घुसपैठिया है? जिसे वो दिल्ली से बाहर निकालना चाहते हैं. जो लोग अन्य राज्यों से आकर दिल्ली में रहते हैं क्या आप उन्हें विदेशी मानते हैं? आप उन्हें दिल्ली से बाहर निकालना चाहते हैं लेकिन आप भी उनमें से एक हैं. अगर उनका यही इरादा है तो मुझे लगता है उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. आखिर कैसे एक आआरएस अधिकारी एनआरसी के बारे में नहीं जानता है.”

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में भी एनआरसी लागू होनी चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘मेरा मानना है कि दिल्ली में एनआरसी का होना काफी जरूरी है. मेरा पूरा विश्वास है कि जो लोग घुसपैठिए आए हैं और दिल्ली में बस रहे हैं, वो पूरे देश में सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. उन पर भी एनआरसी की कार्रवाई होनी ही चाहिए. बीजेपी की तरफ से हमारा यही मत है और समय मिलते ही हम इसको करके रहेंगे.’


Related