मालेगांव ब्‍लास्‍ट के चार आरोपियों को बॉम्‍बे हाइकोर्ट से मिली ज़मानत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


बंबई के उच्‍च न्‍यायालय ने शुक्रवार को 2006 में हुए मालेगांव बम धमाकों के चार आरोपियों को ज़मानत दे दी है।

जस्टिस आइ.ए. महंती और जस्टिस ए.एम. बदर की खंडपीठ ने धान सिंह, लाकेश शर्मा, मनोहर नरवारिया और राजेंद्र चौधरी को ज़मानत दी है।

ज़मानत का आदेश देते हुए अदालत ने कहा कि 50,000 के निजी मुचलके पर इन्‍हें ज़मानत दी जा रही है लेकिन सुनवाई के दौरान हर दिन इन्‍हें अदालत में मौजूद रहना होगा और ये न तो साक्ष्‍यों से छेड़छाड़ करेंगे और न ही गवाहों से संपर्क करेंगे।

ये चारों 2013 से ही जेल में हैं। इन्‍होंने 2016 में हाइ कोर्ट में ज़मानत की अर्जी दी थी जब उसी साल विशेष अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।


Related