‘शेम, शेम’ के बीच रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा में शपथ, कांग्रेस का वॉकआउट

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार की सुबह राज्यसभा में हो हल्ले के बीच सदस्यता की शपथ ले ली. इस शपथ ग्रहण की सभापति वेंकैया नायडू द्वारा घाेषणा होते ही ‘शेम शेम’ के नारे लगने लगे.

सभापति ने सांसदों को आगाह किया कि वे शांत रहें और मर्यादा बनाए रखें, लेकिन सांसद नहीं माने. राज्यसभा टीवी ने इस समूचे घटनाक्रम को लाइव किया है जिससे साभार लिया वीडियो नीचे देख सकते हैं.

नारों और हल्ले के बीच पूर्व सीजेआइ ने सांसद पद की शपथ ली, लेकिन कांग्रेस के सांसद इस दौरान सदन से वॉकआउट कर गए.

रंजन गोगोई पहले सीजेआइ हैं जिन्हें रिटायरमेंट के तुरंत बाद केंद्र की सरकार ने संसद में भेजने की सिफारिश की और राष्ट्रपति ने उस पर मुहर लगा दी। इसकी बहुत आलोचना की गयी है।

इससे पहले जस्टिस रंगनाथ मिश्र इकलौते थे जो संसद भेजे गए थे, लेकिन उन्हें भी वाजपेयी सरकार के दौरान कांग्रेस ने भेजा था और वो भी रिटायरमेंट के सामत साल बाद। इसी से तुलना करते हुए कुछ लोग गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने को सही ठहरा रहे हैं, लेकिन यह मामला उससे बिलकुल अलग है।

इस मामले पर दो और टिप्पणियां पढ़ी जाएं।

यहां से देखाेः सदन में पोल खुली, तो ‘सांसद’ गोगोई ‘न्यायमूर्ति’ गोगोई का बचाव कैसे कर पाएंगे?

न्यायपालिका की कलंक-कथा का विस्तार है जस्टिस गोगोई का मनोनयन


Related