पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का रविवार रात चेन्नई में निधन हो गया। शेषन का पूरा नाम तिरुनेलै नारायण अय्यर शेषन था। वे 87 साल के थे। शेषन 1990 से 1996 तक मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे।
Tamil Nadu: Former Chief Election Commissioner of India, T N Seshan passed away in Chennai, after a cardiac arrest. https://t.co/sfyRzjNFJT
— ANI (@ANI) November 10, 2019
चुनाव व्यवस्था में जब-जब सुधार की बातें होंगी शेषन हमेशा याद किए जाएंगे। वास्तव में वो शेषन ही थे जिन्होंने चुनाव आयोग की तस्वीर बदल दी थी।
शेषन के कार्यकाल में ही चुनावों में मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल शुरू हुआ। शुरू में नेताओं ने इसका विरोध किया था और इसे बहुत खर्चीला बताया था। लेकिन शेषन नेताओं के आगे नहीं झुके और कई राज्यों में तो मतदाता पहचान पत्र तैयार नहीं होने की वजह से उन्होंने चुनाव तक स्थगित करवा दिए थे।
1990 के दशक के आरंभिक सालों में उनका नाम भर लेने से बाहुबली राजनेताओं के दिल में भय पैदा हो जाता था।
शेषन को अबतक का सबसे कड़क चुनाव आयुक्त माना जाता है। उनके कार्यकाल में चुनाव आयोग को सबसे ज्यादा शक्तियां मिली। चुनाव सुधार भी लागू हुए। मतदाताओं के लिए मतदान पत्र अनिवार्य हुए। आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू हुआ। कहा जाता है कि शेषन जब चुनाव आयुक्त थे उस वक्त वोट देने के लिए शराब बांटने की प्रथा एकदम खत्म हो गई थी। चुनाव के दौरान धार्मिक और जातीय हिंसा पर भी रोक लगी थी।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Sad to learn about the passing of Shri T. N. Seshan. He was a distinguished civil servant. Shri Seshan’s stint as Chief Election Commissioner marked an epochal phase of electoral reforms. My heartfelt condolences to his family and friends #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 11, 2019
Shri TN Seshan was an outstanding civil servant. He served India with utmost diligence and integrity. His efforts towards electoral reforms have made our democracy stronger and more participative. Pained by his demise. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शेषन के निधन पर दुःख जताया है।
Saddened by the demise of former Chief Election Commissioner, Shri T N Seshan ji. He played a transformative role in reforming and strengthening India’s electoral institution. The nation will always remember him as a true torchbearer of democracy. My prayers are with his family.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) November 10, 2019