मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. यह हत्या उस वक्त हुई जब एक निजी एनजीओ के बुलावे पर यूरोपीय यूनियन के 23 सांसद कश्मीर की सैर कर रहे हैं.
Jammu and Kashmir Police: 5 non-Kashmiri labourers killed by terrorists in Kulgam. More details awaited. pic.twitter.com/W2InQEGkzh
— ANI (@ANI) October 29, 2019
ख़बरों के अनुसार मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है.
Jammu and Kashmir: 5 non-Kashmiri labourers (from Murshidabad, West Bengal) were killed by terrorists in Kulgam yesterday. pic.twitter.com/oo8YgFsNFE
— ANI (@ANI) October 30, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, कश्मीर में नृशंस हत्याओं पर गहरा दुख है. आतंकी हमले में मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों की जान चली गई है. ममता बनर्जी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
We are shocked and deeply saddened at the brutal killings in Kashmir. Five workers from Murshidabad lost their lives. Words will not take away the grief of the families of the deceased. All help will be extended to the families in this tragic situation
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 29, 2019
ममता बनर्जी ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि उनकी पार्टी के विधायक और सांसद पीड़ित परिवारों से मिलने गए हैं। साथ ही उन्होंने हर पीड़ित परिवार वालों को 5 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है.
Our party MPs and MLAs have reached Murshidabad to meet the family members of victims.
Our government is providing Rs Five lakh each to the victim’s family and render all assistance to them.(3/3)— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 30, 2019
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों पर गोलीबारी की, इस फायरिंग में पांच मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मुर्शिदाबाद के सागरदिधी थाने के बोखारा बाहलनगर गांव के रहने वाले इन मजदूरों को आतंकियों ने पहले किडनैप कर लिया फिर इनकी हत्या कर दी. ये मजदूर कश्मीर के कुलगाम में राजमिस्त्री का काम करते थे.
West Bengal: Family & friends of the five labourers (who were shot dead by terrorists in Kulgam, Jammu and Kashmir yesterday) in mourning in Murshidabad. pic.twitter.com/oeVbHxubnk
— ANI (@ANI) October 30, 2019
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद आतंकी लगातार यहां बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 15 दिनों में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
https://twitter.com/ANI/status/1189456907209035777
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरा करने से ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में यह चौथा हमला था. आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी.