रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने बीजेपी के विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया। फिर महिला और उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुद्कुशी का प्रयास किया। महिला के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आज सुबह महिला के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।
इस मामले में ताज़ा खबर आ रही है कि दो पुलिस अफसरों, 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है और लड़की के पिता को पीटने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2 police officers & 4 constables suspended and 4 accused of beating the rape victim's father arrested: Pushpanjali Devi,SP #Unnao over the incident of death of rape victim's father in judicial custody. Victim along with her family attempted suicide outside CM residence yesterday
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2018
एएनआइ की खबर के मुताबिक उन्नाव सदर से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की सोमवार (9 अप्रैल) को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई. उसे बीते रविवार (8 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया था.
Unnao: Father of the woman who said that she was raped by a BJP MLA & his accomplices, passed away, allegedly in police custody, after he was arrested yesterday. The woman & her family had attempted suicide outside CM residence in Lucknow yesterday.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2018
ख़बर के मुताबिक उन्नाव जिला अस्पताल के डॉक्टर अतुल का बयान है कि पीड़िता के पिता को रविवार रात पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में यूपी के गृह विभाग ने रिपोर्ट तलब की है।
पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि बीजेपी विधायक और उनके साथियों ने महिला से बलात्कार किया है। उनके खिलाफ शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
He was admitted to hospital last night by Police after he complained of abdominal pain & vomiting. He passed away in early morning hours: Dr Atul, District hospital, Unnao on father of rape victim. The victim along with her family had attempted suicide outside CM residence, y'day pic.twitter.com/UqBoSI6EfI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2018
महिला उन्नाव के माखी की रहने वाली है। वह चाची और दादी सहित चार बहनों व एक मासूम भाई के साथ 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के पास पहुंची थी। इन सभी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की थी, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों पर कार्रवाई के लिए वह साल भर भटकती रही लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। एफआईआर दर्ज कराने पर धमकियां दी गईं।
Magisterial inquiry to be conducted. If lapse found on the side of police, action will be taken.The incident happened while the man was in judicial custody: DIG Law&Order over death of rape victim's father.Victim along with her family attempted suicide outside CM residence,y'day pic.twitter.com/s1L0Ze3bwS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2018
लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्णन के मुताबिक मामले की छानबीन में जानकारी मिली है कि दोनों पार्टियों के बीच 10-12 साल से विवाद चल रहा है। एडीजी के मुताबिक मामला लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है जिसमें तफ्तीश के बाद ही आरोपों की पुष्टि हो पाएगी।